संवाददाता, पटना
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले सोमवार को दावा किया कि बिहार के लोग जंगलराज के रूप में अमावस्या की रात देख चुके हैं, अब पूर्णिमा की रोशनी दिखायी दे रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार विकास के पथ पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और आगे रहेंगे. इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है.भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि राजद कंफ्यूज भी दिखता है और डिफ्यूज भी है. तेजस्वी यादव को राजद का दूसरा प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वे जनवरी से घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल पर लगाये गये आरोपों को लेकर कहा कि वे कभी भी मेडिकल कॉलेज के मालिक नहीं हो सकते, कोई ट्रस्टी हो सकता है, मालिक नहीं हो सकते. खुद पर लगे आरोपों को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस पर न्यायालय अपना काम कर रहा है.
कहा, लालू प्रसाद पंजीकृत अपराधी:
एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि लालू प्रसाद पंजीकृत अपराधी हैं, पहले उन्हें जेल में डालें. उन्होंने तेजस्वी यादव के बिना नाम लिये कहा कि उन्हें जिस चीज का हिसाब लेना है, मंगलवार को 11 बजे इसी हॉल में आ जाएं, जिस भी मुद्दे पर जवाब लेना है, जवाब देंगे.प्रेस वार्ता में विधान पार्षद डॉ संजय मयूख और प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

