36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जल संकट से निपटने के लिए बने नौ नियंत्रण कक्ष

पलामू में गर्मी ने दस्तक दे दी है. ऐसी स्थिति में जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जल संकट उत्पन्न होगा. इस मामले को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गंभीर है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेदिनीनगर. पलामू में गर्मी ने दस्तक दे दी है. ऐसी स्थिति में जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जल संकट उत्पन्न होगा. इस मामले को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गंभीर है. विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर प्रसाद ने खराब चापानलों की मरम्मति को लेकर गंभीरता दिखायी. उन्होंने बताया कि गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए विभाग आवश्यक तैयारी में जुटा है. जिले के ग्रामीण इलाकों में खराब चापानलाें की मरम्मत कार्य को लेकर अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए जिले में नौ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. आम नागरिकों को यह सुझाव दिया गया है कि वे खराब चापानलाें की मरम्मति के लिए प्रखंडों में नामित विभाग के सहायक व कनीय अभियंता को सूचित करें. इसके अलावा लोग बीडीओं के कार्यालय में शिकायत पंजी में भी चापानल मरम्मत को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद विभाग प्राथमिकता के आधार पर खराब चापानलाें को ठीक करायेगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता ने नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया है. इन नंबरों पर फोन कर लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

मोबाइल नंबर जारी, नोडल अफसर प्रतिनियुक्त

जिला स्तर पर मोहम्मद सलीम अंसारी (9939186845), फैसल आलम (7488425718), मनोज कुमार सिंह (9153725151) का मोबाइल नंबर जारी किया गया है. कार्यपालक अभियंता श्री गुप्ता ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए अपना व्हाट्सएप नंबर (7543089612) भी जारी किया है. इसके अलावा अलग-अलग प्रखंडों के लिए आठ नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सहायक अभियंता राजेश कुमार सिंह (8987526732) को सदर मेदिनीनगर, सतबरवा, चैनपुर, रामगढ़, पाटन, पड़वा, बिश्रामपुर, नावाबाजार, पांडू, उंटारी रोड, लेस्लीगंज, मनातू, तरहसी, पांकी, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, हरिहरगंज, पिपरा, छतरपुर, नौडिहा बाजार का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इसी तरह कनीय अभियंता निरंकार प्रसाद (7033635734) को हरिहरगंज पिपरा, कनीय अभियंता महेंद्र राम (9122448551) को हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज, कनीय अभियंता सतीश कुमार (7909050800) को चैनपुर, रामगढ़, पाटन व पड़वा, कनीय अभियंता सुमन कुमार (9304547779) को लेस्लीगंज, मेदिनीनगर व सतबरवा, कनीय अभियंता श्रीकांत कुमार (8700546515) को पांकी, विश्रामपुर, नावाबाजार, उंटारी रोड व पांडू, कनीय अभियंता ऋतुराज सिंह (9525309700) को मनातू व तरहसी, कनीय अभियंता कुंदन कुमार (9123228839) को छतरपुर व नौडीहा बाजार प्रखंड को नोडल प्रभारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel