34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नये अधिवक्ता हमेशा सीखने का प्रयास करें: रामदेव यादव

पलामू जिला अधिवक्ता संघ के कार्यालय परिसर में शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेदिनीनगर. पलामू जिला अधिवक्ता संघ के कार्यालय परिसर में शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. पांच वर्षों में संघ से निबंधित अधिवक्ताओं को कानूनी जानकारी के साथ-साथ अन्य आवश्यक तथ्यों के बारे में बताया गया. संघ के पदाधिकारियों के अलावा सीनियर अधिवक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किये. संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा कि संघ से निबंधित नये अधिवक्ताओं को हमेशा सीखने का प्रयास करना चाहिए. क्रिमिनल व सिविल के सीनियर अधिवक्ताओं के संपर्क में रह कर उनके अनुभव से ज्ञान हासिल करें. अधिवक्ता अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें. अनुशासन में रहते हुए एक-दूसरे का सम्मान करें. सीनियर अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन में रह कर नये अधिवक्ता अपने कार्यों को निष्पादित करें. संघ के महासचिव अजय कुमार पांडेय ने कहा कि अधिवक्ता की पहचान ड्रेस कोड से होती है. ऐसी स्थिति में नये अधिवक्ताओं को चाहिए कि ड्रेस कोड में ही वकालत खाना पहुंचे और आम नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि संघ अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए हमेशा प्रयासरत है. अधिवक्ताओं की समस्याओं की समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. नये अधिवक्ता अपनी समस्या संघ के पदाधिकारी के पास रख सकते हैं. संघ उसका त्वरित निदान करेगा. शिविर में संघ के उपाध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष जयकिशोर पाठक, देवकुमार शुक्ला, संतोष तिवारी, संजय पांडेय, वीरेंद्र तिवारी, गोपाल मिश्रा, उमेश पासवान, शिवकुमार तिवारी ने अपने अनुभव साझा किये. उन्होंने नये अधिवक्ताओं को सुझाव दिया कि अपने अच्छे आचरण से संघ व न्यायालय में मिसाल पेश करें. कानून की किताबों का अध्ययन करें और अपने कार्यों में दक्षता हासिल करने की दिशा में सार्थक प्रयास करें. मौके पर धीरज दुबे, देवेंद्र पांडेय सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel