मेदिनीनगर. गुरुवार को नीलांबर -पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अटल स्मृति भवन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर फूलमाला अर्पित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश मेहता ने की. जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी हुआ. इसमें वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का युगपुरुष बताया.उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रहित को सर्वाेपरी मानते हुए भारतीय राजनीति को नई दिशा दी है. उनके विचारों में स्पष्टता व दृढ़ता झलकती थी. राष्ट्र को समृद्धशाली व शक्ति संपन्न बनाने में उनका अहम योगदान रहा है. भारत की प्रगति के लिए उनके द्वारा किये गये कार्यों को भुलाया नही जा सकता. उनके आदर्श जीवन से हम सबों को सीख लेने की जरूरत है. उनके आदर्श, सिद्धांत व विचार आज भी नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. मौके पर सुनील कुशवाहा, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, छोटेलाल सोनी, समाजसेवी कमेश यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष मंदीप मेहता, ओमप्रकाश दुबे, वीरेंद्र चंद्रवंशी, समाजसेवी अजय पासवान, अंगद मेहता, सुधीर तिवारी, संतोष शुक्ला, अरुण सिंह, नीलकंठ गिरी, धर्मेंद्र मेहता, सुमित कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

