प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में कार चालक ने बाइक सवार राकेश कुमार को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घयल है. घटना गुरुवार की दोपहर करीब 3:30 बजे की बतायी जाती है. मृतक राकेश कुमार चैनपुर अंचल में नाजिर के पद पर पदस्थापित थे. जानकारी के अनुसार राकेश कुमार पत्नी को लेकर अपने गांव बसना से मेदिनीनगर आ रहे थे. इसी क्रम में सिंगरा खुर्द के पास घटना घटी. पुलिस ने गंभीर स्थिति में राकेश कुमार व उनकी पत्नी को इलाज के लिए एमएमसीएच में भरती कराया.चिकित्सकों ने जांच करने के बाद नाजिर राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए भरती कराया. वहीं दुर्घटना ग्रस्त कार व बाइक पुलिस जब्त कर थाना ले आयी.कार नयी है और नंबर प्लेट भी नहीं लगा है. घायल महिला का इलाज चल रहा है. मृतक राकेश कुमार का एक लड़की व दो लड़के हैं. तीनों नाबालिग हैं. बड़ी बेटी इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग में, एक बेटा सैनिक स्कूल नालंदा व एक बेटा नेतरहाट में पढ़ाई कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

