17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने शुरू करायी चैनपुर- लोहरसीमी पथ की मरम्मत

चैनपुर- लोहरसीमी मुख्य मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है.

प्रतिनिधि, चैनपुर

चैनपुर- लोहरसीमी मुख्य मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया की सक्रियता से इस पथ की मरम्मत का काम सोमवार से शुरू हुआ. सड़क की बदहाल स्थिति का मुद्दा प्रभात खबर ने उठाया था. रविवार के अंक में प्रभात खबर ने सड़क की बदहाल स्थिति व आम जनता की पीड़ा को प्रमुखता से प्रकाशित किया.पिछले तीन वर्षों से यह सड़क काफी बदहाल स्थिति में है. चैनपुर थाना से लेकर नेउरा मोड़ तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया था. स्थानीय व्यवसायी व रोटरी स्कूल के बच्चों ने भी डीसी को ज्ञापन दिया था. इसके बावजूद भी सड़क की मरम्मत कार्य नहीं कराया. सड़क में बने गड्ढे में पानी भरने के बाद कई लोगों को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. पिछले दो माह पहले स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया था. प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि सड़क का निर्माण कार्य होने से पहले गड्ढों को तत्काल भरा जायेगा. लेकिन सिर्फ आश्वासन ही रह गया. सड़क खराब रहने से आमजनों को काफी परेशानी हो रही थी. कई छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे. लोग जान हथेली पर रखकर इस मार्ग से गुजरते थे. सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर पिछले तीन वर्षों से आम जनता आंदोलन कर रही थी. लेकिन जनता के दर्द को समझने वाला कोई नहीं था. यह मार्ग छत्तीसगढ़ जाने के लिए कम दूरी तय करना पड़ता है. इस मार्ग से होकर छत्तीसगढ़ के अलावा गढ़वा जिले के रमकंडा, बड़गड़, भंडरिया, रंका प्रखंड के लोग आते जाते है. सैकड़ों वाहनों का परिचालन इस मार्ग से प्रतिदिन होता है. रामगढ प्रखंड के कई पंचायत के लोग भी इसी रास्ते से मेदिनीनगर जिला मुख्यालय आते है. इस तरह यह मार्ग हर दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण पिछले तीन वर्षों से सड़क बदहाल हो गयी थी. जगह-जगह पर गड्ढे बन जाने के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel