पाटन. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की देर रात ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना मिलने के बाद शनिवार को थाना प्रभारी लालजी ने स्वत: संज्ञान लिया. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया. इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, भुक्तभोगी चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मियों से मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि भुक्तभोगी चिकित्सक के बयान के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात पुरनी पाटन के निर्भय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार सिंह, ड्रेसर चंद्रशेखर पासवान, परिवार नियोजन कार्यकर्ता महेश्वरी सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया. इसकी सूचना शनिवार को दोपहर करीब 1.45 बजे पाटन थाना प्रभारी लालजी को मिली. छानबीन के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि किसी ने भी लिखित आवेदन नहीं दिया है. बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. भुक्तभोगी चिकित्सक व कर्मियों का कहना है कि वे लोग नौकरी करने आये हैं किसी से झगड़ा करने नहीं. चिकित्सक व भुक्तभोगी कर्मियों ने थाना प्रभारी को बताया कि उन लोगों के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया है. इधर स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान को तैनात किया गया है. फिर भी चिकित्सक व कर्मियों के साथ इस तरह की घटना होना अपने आप में बड़ा सवाल है. बताया जाता है कि होम गार्ड के जवानों ने दुर्व्यवहार कर रहे लोगों का विरोध भी नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है