मेदिनीनगर. विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर नगर निगम प्रशासन व वन प्रमंडल मेदिनीनगर के द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बुधवार को वॉकथॉन व स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसके माध्यम से लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने व प्लास्टिक थैला का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया गया. नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन व डीएफओ सत्यम कुमार के निर्देश के आलोक में यह अभियान चला. इसमें लायंस क्लब आफ मेदिनीनगर, संत मरियम स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल, एंबिसन कंप्यूटर सेंटर के शिक्षकों व बच्चों के अलावा स्केटिंग करनेवाले प्रतिभागी शामिल हुए. निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता के नेतृत्व में रोमन कैथोलिक चर्च से वॉकथॉन शुरू हुआ और भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा के समक्ष समापन हुआ. इसके बाद स्केटिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें शामिल प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सहायक नगर आयुक्त ने पर्यावरण की रक्षा के लिए सबकी सहभागिता की जरूरत बतायी. मौके पर वन विभाग के रेंजर महेंद्र प्रसाद, सीएमएम सतीश कुमार, अभिषेक कुमार, नगर प्रबंधक समिता भगत, मोहम्मद शाहिद हसन, प्रदीप मेहता, संतोष, इश्तेयाक शाह, विशुन राम, पूर्व पार्षद प्रदीप कुमार अकेला, गुरवीर सिंह, अविनाश देव, प्रदीप नारायण, नीलेशचंद्रा, रंजीत मिश्रा, ऋषिकेश दुबे, रोहित जैन सहित काफी संख्या में बच्चे व शिक्षक शामिल थे.
दुकानदारों को दी चेतावनी, जब्त किये प्लास्टिक बैग
प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद स्टेशन चौक से बेलवाटिका चौक तक भ्रमण कर व्यवसायियों व फुटपाथ के दुकानदारों को प्लास्टिक थैला का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गयी. इस दौरान कई दुकानों व सब्जी विक्रेताओं के पास से प्लास्टिक जब्त किया गया. उन्हें भविष्य में प्लास्टिक के थैला में ग्राहकों को सामान नही देने का सुझाव दिया गया. अन्यथा जांच के दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. आम नागरिकों से भी अपील की गयी कि सरकार ने प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगा दी है, ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक थैला का उपयोग नहीं करें. यह पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है