फोटो: 17 डालपीएच 06 प्रतिनिधि: मेदिनीनगर. सामाजिक कार्यकर्ता आशीष भारद्वाज ने सोमवार को नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता से मुलाकात की. उन्होंने सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और इसके माध्यम से शहर के विभिन्न इलाकों में जल संकट की स्थिति से अवगत कराया. बताया कि शहर के अधिकांश मोहल्ले में जल संकट शुरू हो गया है. खासकर वैसे इलाके जहां जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं है वहां के लोग परेशान हैं, जबकि कोयल नदी सूखने के कारण जल स्तर तेजी से नीचे जाना शुरू हो गया है. इस वजह से बोरिंग से कम पानी निकल रहा है. श्री भारद्वाज ने सहायक नगर आयुक्त को बताया कि इस मामले को लेकर पिछले वर्ष पानी यात्रा के माध्यम से प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था. लेकिन जल संकट से प्रभावित इलाके में जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं की गयी. इस मामले में ठोस पहल करने की जरूरत है. खासकर नये क्षेत्र जो निगम में जुड़े हैं वहां जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं है. निगम प्रशासन को चाहिए कि जल संकट से निजात दिलाने की दिशा में कारगर कदम उठाये. मौके पर दिलीप गिरी, सूरज सिंह, प्रभात सिंह, सुजीत गुप्ता, रिशु दूबे सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है