मेदिनीनगर. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण से संबंधित एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा. विधायक ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में कई संपर्क मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं, जिससे ग्रामीणों, छात्रों, मरीजों और व्यवसायियों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने इन सड़कों के शीघ्र निर्माण के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की मांग की. झारखंड के अन्य विधानसभा क्षेत्रों की अपेक्षा काफी पिछड़ा हुआ है. नक्सल समस्या से प्रभावित रहा है. ऐसे में डालटनगंज, पांकी, रिमी, रामपुर, बागरा ( एनएच 22 ) से चतरा होते हुए डोभी (बिहार) एनएच टू तक एवं डालटनगंज से शेरघाटी (बिहार) एनएच निर्माण करने की जरूरत है. उपरोक्त दोनों सड़कों के निर्माण से क्रमश: वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस वे का जुड़ाव एनएच 39 से संभव हो सकेगा. इसी तरह डालटनगंज से कोलकाता जाने के लिए एनएच टू का सीधा जुड़ाव संभव हो सकेगा. पांकी विधायक डॉ मेहता ने कहा है कि उपरोक्त अति महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं का निर्माण करने के लिए स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें, ताकि सड़क परिवहन की सुविधा में वृद्धि के फल स्वरुप क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने एवं रोजगार की संभावनाओं का सृजन किया जा सके. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आश्वस्त किया कि विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण सड़कों का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है.इस दिशा में केंद्र राज्य सरकारों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है मौके पर विधायक के निजी सचिव सरोज चटर्जी, प्रकाश मेहता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है