12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरीफ फसल बीज वितरण को लेकर बैठक, किसानों को समय पर मिलेगा बीज

प्रखंड सभागार में खरीफ फसल बीज वितरण क्लस्टर चयन को लेकर बैठक आयोजित की गयी

प्रतिनिधि, सतबरवा प्रखंड सभागार में खरीफ फसल बीज वितरण क्लस्टर चयन को लेकर बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने की. बैठक में बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने संचालन किया. बैठक में सर्वसम्मति से राज्य स्तरीय बिरसा बीज वितरण तथा एनएफएसएम के तहत प्रत्यक्षण के लिए क्लस्टर चयन किया गया. इस दौरान मूंग के लिए सात गांव, अरहर के लिए 10 गांव, मक्का के लिए 10 गांव, उड़द के लिए 10 गांव, मड़ूआ के लिए 8 गांव, तिल के लिए 10 गांव तथा मूंगफली के लिए 10 गांवों का चयन किया गया. प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और किसान हमारे अन्नदाता हैं. किसानों को सरकार की ओर से समय पर खाद-बीज मिलना चाहिए, ताकि वे सही समय पर अपनी फसल बो सकें. श्री तिर्की ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित सात गांवों को प्राथमिकता दी जायेगी. बीएओ संतोष कुमार ने जानकारी दी कि खरीफ फसल के लिए प्रखंड में मूंग 5 क्विंटल, अरहर 6.48 क्विंटल, मक्का 10.20 क्विंटल, उड़द 7.40 क्विंटल, मड़ूआ 4.56 क्विंटल, तिल 1.30 क्विंटल और मूंगफली 10.50 क्विंटल बीज का आवंटन प्राप्त है। बीज मिलते ही चयनित ग्रामों में जनप्रतिनिधियों के अनुशंसित किसानों के बीच वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी, एमओ अरविंद कुमार, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, प्रमोद यादव, अजय उरांव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गिरवर प्रसाद राम, मुखिया रिंकी यादव, पंसस लक्ष्मी देवी, जगदीश सिंह, शंभु उरांव, लाल बिहारी प्रसाद, पप्पू सिंह, बीटीएम वरुण सिंह यादव, आनंद पाठक, इमरान अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel