नावा बाजार. रविवार को राजहारा गांव में ग्रामीणों की बैठक रामानंद पांडे, उपमुखिया अशोक चौहान, पंचायत समिति प्रतिनिधि कमल कुमार, रविंद्र चौहान, स्वामी जी के नेतृत्व में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजबली महारा ने की. बैठक में कोल माइंस राजहरा कोठी पड़वा में खनन से प्रभावित रैयतों के साथ बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खनन से प्रभावित लोगों के लिए एक संगठन का निर्माण किया जायेगा. जिसकी अगला बैठक 30 नंबर दिन रविवार को भलही खदान के समीप होगी. जिसमें संगठन का नवीकरण एवं पदाधिकारी व सदस्यों का विस्तार किया जायेगा. बैठक में सांसद प्रतिनिधि पंकज तिवारी, पंचम प्रजापति, विजय चौहान, नरेंद्र चंद्रवंशी, नितिन प्रजापति, मिथिलेश चौहान, अजय पांडे, रामकिशन चौहान, आनंद चौहान, विक्की चौहान, राजन प्रजापति, विशाल सिंह, अखिलेश चौहान, पप्पू चौहान, बसंत प्रजापति समेत सैकड़ो पुरुष शामिल थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

