हुसैनाबाद. शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षा विभाग की प्रखंड इकाई ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस व प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लवभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. कांग्रेसियों ने दोनों महान विभूतियों के तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. मुख्य अतिथि कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विमला कुमारी का स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष विमला कुमारी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को साहसी व स्वाभिमानी बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने आतंकवाद का सफाया करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ सैन्य कार्रवाई की. कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने इंदिरा गांधी के महान व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि वे निडर होकर देश की सता संभाली और अपने कार्य क्षमता व प्रतिभा के बल पर राजनीति में भूचाल ला दिया. अलख निरंजन चौबे ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश हित को सर्वपरी माना. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस शिक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाठक ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

