मेदिनीनगर. खेलो झारखंड राज्स स्तरीय प्रतियोगिता में मानसी सिंह अंडर-17 व संध्या कुमारी अंडर-19 हाई जंप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. राजकीय कृत ब्राह्मण प्लस टू उच्च विद्यालय की दोनों छात्राएं हैं. खेल शिक्षक डा आनंद माधव पांडेय के कुशल नेतृत्व मे इन छात्राओं में जिला से लेकर राज्य तक विद्यालय का नाम रौशन किया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल दोनों छात्राओं को 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में सम्मानित किया जायेगा. विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य के कामना करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

