13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर में युवकों ने देशी कट्टा के साथ बनायी रील, गिरफ्तार

नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मंगराडीह गांव में दो युवकों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया

फोटो 19 डालपीएच

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर/छत्तरपुर

नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मंगराडीह गांव में दो युवकों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि दो युवक करकट्टा गांव में अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं और ग्रामीणों को डरा धमका कर वीडियो बना रहे हैं. इस आधार पर नौडीहा बाजार पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वे इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने और लोकप्रिय होने की मंशा से देशी कट्टा के साथ वीडियो रील बना रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल होने की उम्मीद में उन्होंने यह कदम उठाया. युवकों ने यह भी बताया कि हथियार उन्हें एक दोस्त ने दिया था. पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार युवकों की पहचान सोनू कुमार (20 वर्ष), ग्राम मंगराडीह करकट्टा थाना नौडीहा बाजार, तथा सूरज कुमार (19 वर्ष), ग्राम श्रीपालपुर, थाना पिपरा, जिला पलामू के रूप में हुई है. थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि दोनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया की लोकप्रियता पाने की चाह में उन्होंने यह गैरकानूनी कदम उठाया.

छापेमारी दल में थाना प्रभारी द्विवेदी, एएसआई आशीष कुमार व सशस्त्र बल सेट-97 के जवान शामिल थे. पुलिस प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया की आड़ में अवैध गतिविधियों में शामिल न हों, क्योंकि इससे उनका भविष्य गंभीर खतरे में पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel