फोटो 10 डालपीएच-10 जानकारी देते डीआइजी मेदिनीनगर. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम ने पलामू, गढ़वा और लातेहार के पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र जारी कर जिले में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सख्त निर्देश दिये हैं. यह निर्देश जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद से संबंधित शिकायतों के बाद जारी किया गया है. संतोषजनक जवाब न देने की शिकायतें डीआईजी को ऐसी सूचना मिली है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की समस्या या अन्य कारणों से पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को फोन करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है. साथ ही, पूरी बात सुनने से पहले ही फोन काट दिया जाता है, जो कि बेहद अनुचित है. विस्तारपूर्वक बात सुनने और निराकरण के निर्देश डीआइजी नौशाद आलम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जब भी कोई जनप्रतिनिधि फोन करे, तो उनकी बातों को विस्तारपूर्वक और शालीनता से सुना जाये. इसके बाद, उनकी समस्या के निराकरण के लिए तत्काल कार्रवाई भी की जाये.. डीआइजी ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस तरह की कोई शिकायत मिलती है, तो संबंधित पुलिस पदाधिकारी या कर्मी के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी स्वयं जिम्मेदार होंगे. यह कदम पुलिस और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है