23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लायंस क्लब के सामाजिक कार्य प्रशंसनीय : डीआइजी

फेमिना के द्वारा ट्रैफिक कार्य में लगे पुलिसकर्मियों के बीच गरमी से बचाव के लिए थर्मस व धूप चश्मा पुलिसकर्मियों को दिया गया.

मेदिनीनगर. शहर थाना परिसर में लायंस क्लब मेदिनीनगर ऑफ फेमिना के द्वारा ट्रैफिक कार्य में लगे पुलिसकर्मियों के बीच गरमी से बचाव के लिए थर्मस व धूप चश्मा पुलिसकर्मियों को दिया गया. मुख्य अतिथि पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम ने कहा कि लायंस क्लब समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष रूचि लेकर कार्य कर रहा है, यह प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए कार्य कर रही है. पलामू में तेज धूप व गर्मी को देखते हुए लायंस क्लब ऑफ फेमिना द्वारा किया गया कार्य निश्चित रूप से पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ायेगा. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए करीब पांच दर्जन जवान तैनात हैं. प्रमंडलीय मुख्यालय होने के कारण शहर के कई इलाकों में जाम से निपटने के लिए जवानों को तैनात किया गया है. डीआइजी ने कहा कि पुलिस ट्रैफिक को लेकर समीक्षा कर रही है. यह देखा जा रहा है कि ट्रैफिक नियंत्रण में कितने जवानों को तैनात किया गया है. जवानों की संख्या बढ़ाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है. डीआइजी ने कहा कि दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी बेफिक्र होकर महिलाएं सड़कों पर चलें. पुलिस यह माहौल दे रही है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर समीक्षा भी की जानी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही तीनों जिलों के एसपी के साथ बैठक करेंगे. ट्रैफिक में जवानों की मदद के लिए यह अच्छी पहल है. किट से उन्हें कई तरह के फायदे होंगे. भीषण गर्मी में जवानों को फायदा होगा. एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि यातायात में 60 पुलिसकर्मी लगाये गये हैं. जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात हैं. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी तीन शिफ्ट में कार्य करते हैं. पुलिस सुरक्षा के साथ सामाजिक कार्यों में भी रूचि रखती है. डॉली सिंह ने कहा कि फेमिना द्वारा समयानुसार समाज हित में कार्य किया जाता है. ममता तुलस्यान ने कहा कि फेमिना के द्वारा दुर्गा पूजा, छठ जैसे अन्य पर्वों में भी स्टॉल लगाकर जनहित में सेवा कार्य किया जाता है. शर्बत वितरण, वस्त्र वितरण एवं स्वास्थ्य कैंप जैसे कई अनेक कार्य किये जाते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा जो सहयोग फेमिना को दिया गया है. उससे और अधिक कार्य करने की ऊर्जा मिलती है. मौके पर अभियान एएसपी राकेश सिंह, हुसैनाबाद एसडीपीओ मो एस याकूब, सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, मेजर सुरेश राम, आशा साहनी, संगीता शंकर, पप्पु सर्राफ, अनुपम तुलस्यान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel