Lightning Strike: पलामू-पलामू जिले के सतबरवा, लेस्लीगंज, हरिहरगंज और तरहसी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है.
महुआ पेड़ पर वज्रपात से चरवाहे की मौत
पहली घटना करीब 11 सुबह की है. पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र की बोहिता पंचायत के कुलिया गांव के 55 वर्षीय शिवराज उरांव मजदूर खेत में मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान बारिश होने लगी. शिवराज उरांव बारिश से बचने के लिए महुआ पेड़ के नीचे छिप गया. अचानक वज्रपात होने से उसकी मौत हो गयी. मुखिया प्रतिनिधि लाल बिहारी प्रसाद व श्याम बिहारी प्रसाद ने बताया कि तत्काल घटना की सूचना लेस्लीगंज थाना पुलिस को दी गयी.
सतबरवा में ठनका से एक की मौत
दूसरी घटना सतबरवा थाना क्षेत्र के बारी गांव के पार घाट की है. दोपहर करीब एक बजे 40 वर्षीय गट्टू भुइयां बारिश के दौरान बाहर में रखे लोहा पाइप से बने चारपायी को भींगने से बचाने के लिए घर के अंदर ले जा रहा था. इसी क्रम में वज्रपात से उसकी मौत हो गयी. मुखिया कलावती देवी व निरोतमा कुमारी दुःख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग किया. सतबरवा सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जायेगा.
हरिहरगंज थाना क्षेत्र में मवेशी चराने के दौरान वज्रपात से मौत
तीसरी घटना हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भौंराहा गांव में वज्रपात से भौंराहा गांव के 45 वर्षीय विजय यादव की मौत वज्रपात से हो गयी, जबकि रबदी गांव के युवक संजय यादव घायल हो गये. खेत में मवेशी चरा रहे थे. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गयी. तभी वज्रपात होने से विजय यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हरिहरगंज के चिकित्सकों द्वारा घायल संजय यादव का इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि सनोज गुप्ता, समाजसेवी रामनंदन यादव, डॉ भीष्म नारायण सिंह, अखिलेश यादव, राजद नेता राजेंद्र यादव, पप्पू यादव, राजू यादव, देवकुमार यादव, रामराज यादव मृतक के घर जाकर शोक संतप्त परिवार को ढाढंस बंधाया. हरिहरगंज में एक गाय भी वज्रपात से मर गयी है. पशुपालक को आर्थिक नुकसान हुआ.
तरहसी थाना क्षेत्र में राजमिस्त्री की ठनका से मौत
चौथी घटना तरहसी थाना क्षेत्र के धूमा गांव में हुयी. कुआं निर्माण कार्य में लगे राजमिस्त्री 28 वर्षीय बिंदु सिंह की मौत वज्रपात से हो गयी, जबकि मजदूर 60 वर्षीय राजेश प्रसाद घायल हो गये. घटना दोपहर 2.30 बजे बतायी जाती है. इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: आधुनिकता में संताली युवा नहीं भूलें अपनी भाषा-संस्कृति, हजारीबाग में बोले शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन