मेदिनीनगर. ऊंटारी रोड़ थाना क्षेत्र की लुंबा सतबहिनी पंचायत के नवगढ़ गांव के लखदेव राम के 40 वर्षीय पुत्र सकेंद्र राम की मौत मुंबई में सड़क हादसे में हो गयी. सोमवार को उसका शव नवगढ गांव पहुंचा. गांव में मृतक युवक का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों व रिश्तेदारों के विलाप से गांव का माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि सकेंद्र चार वर्ष पहले एक ठेकेदार के साथ काम करने मुंबई गया था. वह एक निजी कंपनी में काम करता था. बताया जाता है कि वह बेटी की शादी में कर्ज लिया था. कर्ज को चुकाने के लिए वह मजदूरी करने मुंबई गया था. वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है. ठेकेदार ने उसके परिजनों को बताया कि सकेंद्र की मौत सड़क हादसे में हो गयी है. परिजनों का मानना है कि इस घटना के पीछे कुछ रहस्य छिपा है, जिसे ठेकेदार उन लोगों को नहीं बता रहा है. ठेकेदार घटना के असली कारणों को छिपा रहा है. परिजनों ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग प्रशासन से की है. सकेंद्र अपने घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. उसकी असमय मौत हो जाने से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है. गांव के श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है