10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच-139 पर ट्रक की चपेट में मजदूर की मौत

पुरानी बस स्टैंड के समीप हादसा, एक घंटे तक जाम

पुरानी बस स्टैंड के समीप हादसा, एक घंटे तक जाम प्रतिनिधि, हरिहरगंज पुरानी बस स्टैंड के समीप एनएच-139 पर मालवाहक ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय मजदूर रतन राम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. यह हादसा शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है. मृतक नगर पंचायत क्षेत्र के वैद्य बिगहा मोहल्ला का निवासी था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक औरंगाबाद की ओर जा रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े रतन राम अचानक गिर पड़े. उसी समय ट्रक का पिछला चक्का उनके सिर को कुचलते हुए निकल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद अफरा-तफरी, सड़क पर लगा जाम हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों के कारण सड़क के दोनों ओर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित रही. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता राजीव रंजन, बसपा नेता प्रमोद कुमार रवि, सूरजमल राम, सुशील राय, बल्लू बलराम सहित कई लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. बताया गया कि रतन राम बाजार क्षेत्र में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. ट्रक जब्त, पुलिस जांच में जुटी सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पंचनामा करने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, हुसैनाबाद भेज दिया गया. पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रक (यूपी 70 एनटी 9564) को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel