13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलो झारखंड प्रतियोगिता: खूब दौड़े और खेले पलामू के स्कूली बच्चे, दिखाया दमखम, देखें तस्वीर

पलामू के जिला स्कूल मैदान में खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सबसे अधिक प्रतिभागी दौड़ में शामिल हुए. वहीं, फुटबॉल मैच में लड़के और लड़कियों ने भी अपने-अपने दम दिखाए.

Undefined
खेलो झारखंड प्रतियोगिता: खूब दौड़े और खेले पलामू के स्कूली बच्चे, दिखाया दमखम, देखें तस्वीर 9
पलामू बीईओ ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की

खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को पलामू में हुआ. जिला स्कूल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने शिरकत किया. पलामू के बीईओ हरेंद्र तिवारी ने 800 मीटर दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ इसकी शुरुआत की. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सुबह से ही स्कूलों से बच्चों का आना शुरू हो गया था. प्रतियोगिता के दौरान पूरे मैदान में जश्न का माहौल रहा. हर जीत के बाद जहां खिलाड़ियों ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया, वहीं हारी हुई टीम निराश रहे.

Undefined
खेलो झारखंड प्रतियोगिता: खूब दौड़े और खेले पलामू के स्कूली बच्चे, दिखाया दमखम, देखें तस्वीर 10
दौड़ में शामिल हुए सबसे अधिक प्रतिभागी

इस प्रतियोगिता में पलामू से सबसे अधिक खिलाडी दौड़ में भाग लेकर जमकर पसीना बहाया. सबसे अधिक प्रतियोगिता दौड़ की ही हुई. इस प्रतियोगिता में 800 मीटर के अलावा 400, 200 और 100 मीटर दौड़ में उम्र के हिसाब से कई वर्ग किये गए थे. सभी आयु वर्ग में लड़के एवं लड़कियों ने भाग लिया. दौड़ में बालक एवं बालिका वर्ग की 4 x 100  मीटर रिले रेस भी हुआ.

Undefined
खेलो झारखंड प्रतियोगिता: खूब दौड़े और खेले पलामू के स्कूली बच्चे, दिखाया दमखम, देखें तस्वीर 11
लंबी कूद में कांटे की टक्कर

प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में सबसे काम प्रतिभागी ऊंची कूद में दिखे. ऊंची कूद प्रतियोगिता में सिर्फ बालकों ने ही भाग लिया, जबकि लंबी कूद में बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिता में कांटे का टक्कर देखने को मिला. साथ ही इस प्रतियोगिता में गोला फेंक, जेवलिन थ्रो आदि की भी प्रतियोगिता हुई.

Undefined
खेलो झारखंड प्रतियोगिता: खूब दौड़े और खेले पलामू के स्कूली बच्चे, दिखाया दमखम, देखें तस्वीर 12
फुटबॉल मैच में लड़कियों ने दिखाया दम

प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की फुटबॉल मुकाबले में लगभग सभी स्कूलों के बीच टक्कर का मैच देखने को मिला. इन बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए अन्य प्रतिस्पर्धा खिलाड़ियों ने भी जमकर उत्साह बढ़ाया. मिशन स्कूल और जिला स्कूल की छात्राओं के बीच हुआ निर्णायक मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मिशन स्कूल पेनल्टी शूटआउट में जिला स्कूल को पराजित किया.

Undefined
खेलो झारखंड प्रतियोगिता: खूब दौड़े और खेले पलामू के स्कूली बच्चे, दिखाया दमखम, देखें तस्वीर 13
बालक वर्ग के फुटबॉल मैच में दिखा हिम्मत और स्किल

पूरे प्रतियोगिता में तकनीकी रूप से सबसे बेहतर प्रदर्शन बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता में दिखा. कई विद्यालय के खिलाड़ी पूरे साजो-सामान के साथ मैदान में उतरे, जबकि अधिकतर खिलाड़ियों ने नंगे पाव ही अपने हिम्मत दिखाए. कुछ फुटबॉलरों ने अपने बेजोड़ स्किल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

Undefined
खेलो झारखंड प्रतियोगिता: खूब दौड़े और खेले पलामू के स्कूली बच्चे, दिखाया दमखम, देखें तस्वीर 14
मैदान के बाहर भी दर्शकों ने उठाया लुत्फ

मैदान के बाहर दर्शकों ने भी सभी खेल का आनंद उठाया. खासकर वर्ल्ड कप का बुखार यहां भी दिखा. काफी दर्शक फुटबॉल मैच देखने मैदान पहुंचे. दर्शकों ने अच्छे प्रदर्शन पर शोर मचाकर खिलाडियों का खूब उत्साहवर्धन किया. इसी दौरान एक दर्शक ने फुटबॉल के साथ कई तरह के करतब दिखाकर लोगों की खूब तारीफ बटोरी.विजेता खिलाड़ियों को  मिला पुरस्कार

Undefined
खेलो झारखंड प्रतियोगिता: खूब दौड़े और खेले पलामू के स्कूली बच्चे, दिखाया दमखम, देखें तस्वीर 15
विजेता खिलाड़ियों को  मिला पुरस्कार

इस प्रतियोगिता में सभी वर्ग के प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया. मेदिनीनगर सदर बीडीओ अमिताभ भगत ने विजेताओं को पुरस्कार दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को अब जिला स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेना है जहां उन्हें कठिन प्रतिद्वंदिता का सामना करना पड़ेगा.  इसलिए उन्हें अभी से इसके लिए अभ्यास करना चाहिए. उन्होंने शारीरिक शिक्षकों को भी कहा कि उन्हें बेहतर खिलाड़ी निर्माण करने का जो अवसर मिला है उसका उन्हें लाभ उठाना चाहिए. इस मौके पर बीपीओ नीरज कुमार, अशोक कुमार सिंह, राम उपेंद्र दुबे, शारीरिक शिक्षक संजय त्रिपाठी, प्रीतम बाली शुक्ला, आनंद माधव पांडेय, शैलेश सिंह, कमलानंद दुबे, सतेंद्र पाठक, भरत रजक, संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel