20 साल से नहीं हुआ निर्माण, झाड़ियों में गुम हुई सड़क
प्रतिनिध, छतरपुर.
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 स्थित खाटीन–भरवाडीह सड़क की स्थिति बेहद खराब है. लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी यह सड़क खाटीन और भरवाडीह गांव को जोड़ती है, लेकिन लंबे समय से निर्माण या मरम्मत नहीं होने के कारण यह पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. मुख्य मार्ग होने के बावजूद सड़क पर झाड़ियां उग आयी हैं, जिससे इसकी चौड़ाई काफी कम हो गयी है. बरसात के दिनों में सड़क की स्थिति और भी नारकीय हो जाती है. कीचड़ व गड्ढों के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि अब तक इस सड़क का स्थायी निर्माण नहीं हुआ है. करीब 20 वर्ष पहले मिट्टी, मोरम और पत्थर डालकर अस्थायी मरम्मत की गयी थी, जो धीरे-धीरे टूटकर पगडंडी में बदल गया. बारिश के मौसम में यहां से गुजरने वाले छोटे वाहन अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. नगौर पंचायत गठन के सात वर्ष बीत जाने के बाद भी इस सड़क की दुर्दशा जस की तस है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत करने के बावजूद न तो सड़क की मरम्मत हुई और न निर्माण कार्य शुरू हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे.राजेश सिंह – इस सड़क से रोज गुजरना खतरे से खाली नहीं है। बरसात में कीचड़ और पानी भर जाने से रास्ता पहचानना भी मुश्किल हो जाता है.
किशोरी देवी – स्कूल जाने वाले बच्चों को रोज गिरने-फिसलने का डर बना रहता है। सड़क की मरम्मत तुरंत होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

