पाटन. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पाटन के गंगतुआ में भंडारा व कथा का आयोजन किया गया. यह आयोजन यज्ञ स्थल राम-जानकी मंदिर के परिसर में आयोजित किया गया. इस अवसर पर वृंदावन से पधारे राधिका शरण ने कथा प्रवचन किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम में समाजसेवी संजय पांडेय, अजय पांडेय, विजय पांडेय, दुखन पांडेय, उताकी पंचायत के पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कामता सिंह, अरविंद पांडेय, सतेंद्र पांडेय, जितेंद्र पांडेय, ओम प्रकाश पांडेय, वशिष्ठ पांडेय की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही. बताया गया कि हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कथा व भंडारा का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

