24.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएस कॉलेज के प्राचार्य एके वैद्य ने पद से दिया इस्तीफा

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई जनता शिवरात्रि महाविद्यालय के प्रचार्य एके वैद्य ने पद से इस्तीफा दे दिया है

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई जनता शिवरात्रि महाविद्यालय के प्रचार्य एके वैद्य ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार दोपहर 12:30 बजे इस्तीफा पत्र विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को भेज दिया है. एके वैद्य मात्र 62 दिन ही जेएस कॉलेज के प्राचार्य के पद पर बने रहे. विश्वविद्यालय ने 11 अप्रैल 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके बाद उन्होंने 15 अप्रैल को प्राचार्य के पद पर ज्वाइन किया था. वे इसी वर्ष दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले है. काॅलेज के कमियों ने बताया कि एके वैद्य प्राचार्य के पद पर प्रभार लेने के बाद से ही काफी परेशान चल रहे थे. बताया जाता है कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कुछ दिन पहले उन्हें अतिक्रमण के मामले में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. जिसका अभी तक भी कोई ठोस पहल नहीं निकल पाया है. इसके पहले भी जेएस कॉलेज में इंटर साइंस में करीब 40 बच्चे ऐसे थे. जिनका माइग्रेशन जमा नहीं करने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था. वे पिछले दिनों 11 वीं की परीक्षा देने के लिए भी काफी दबाव बना रहे थे. ऐसे में इनका अचानक इस्तीफा देना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. मालूम हो कि वीसी डॉ दिनेश कुमार ने जेएस कॉलेज के निरीक्षण में पाया था कि कॉलेज की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है. इस संबंध में वीसी ने कालेज के प्राचार्य डॉ एके वैद्य को निर्देश दिया था कि तत्काल इसे खाली कराये और अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायें. वीसी ने जोर देकर कहा था कि यदि प्राचार्य प्राथमिकी दर्ज नहीं कराते हैं, तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए, ताकि विश्वविद्यालय दूसरे को प्राचार्य बना सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel