31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढिबरी युग से बाहर निकला झाटीनाथ गांव, जली बत्ती

विश्रामपुर प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पंचायत घासीदाग के झाटीनाथ में रविवार को विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने स्विच ऑन कर बिजली बहाल किया.

पांडू. विश्रामपुर प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पंचायत घासीदाग के झाटीनाथ में रविवार को विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने स्विच ऑन कर बिजली बहाल किया. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने मांदर के थाप पर थिरकते हुए विधायक का स्वागत किया. मौके पर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि विश्रामपुर के झाटीनाथ व उंटारी रोड के गवरलेटवा गांव के लोग आजादी के बाद से ढिबरी युग में जी रहे थे. इसे देखते हुए इसे गंभीरता से लिया और दो माह के भीतर झाटीनाथ में बिजली बहाल कराया. वहीं गवरलेटवा में बिजली लगाने का कार्य जारी है जो कि जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सात प्रखंडों में चेकडैम का निर्माण कराया जायेगा. इससे किसान का सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित हो सकेगी. उन्होंने बताया कि मझिआंव के खजूरी डैम पिछले 25 वर्षों से अधर में लटका था. जिसका कार्य शुरू कर दिया गया है. इस चेकडैम निर्माण से 25-30 गांव के किसानों के खेत सिंचित होंगे, जिसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव – टोले को मुख्य पथ से जोड़ा जायेगा. उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में बिजली और सड़क निर्माण को रखा है. कहा कि क्षेत्र के किसी गांव में ट्रांसफॉर्मर खराब हो या बिजली की समस्या हो, तो विभाग के एसडीओ के नंबर पर कॉल करें. उस मामले में त्वरित पहल की जायेगी, उन्होंने कहा की पांच वर्षों में सभी विकास योजनाओं को पूरा किया जायेगा. झाटीनाथ के ग्रामीणों ने कहा कि मोबाइल चार्ज करने आठ किलोमीटर दूरी तय पांडू के कजरु कला एवं नौ किलोमीटर दूरी तय कर नावा बाजार प्रखंड जाना पड़ता था. रात को रोशनी के लिए ढिबरी लालटेन का सहारा लेना पड़ता था, बिजली बहाल हो जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी है. ग्रामीणों ने विधायक श्री सिंह की सराहना की. धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता सत्यनारायण सिंह ने किया. मौके पर हरिनाथ चंद्रवंशी, दीनानाथ प्रसाद, सलिम राय, धनंजय ठाकुर, मुन्ना सिंह, बिजय विश्वकर्मा, उदित सिंह, डब्लू यादव, मुना ठाकुर, श्रवण भुईयां, बचु भुईयां, रामशीष भुईयां, रामस्वरूप भुईयां, करमदेव उरांव, ब्रह्मदेव उरांव, लल्लू उरांव, प्यारी उरांव, छठन पासवान, विजय परेहिया, पिंटू चौधरी, वार्ड सदस्य उर्मिला देवी, नगिया कुंवर सहित कई ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel