मेदिनीनगर. झारखंड शिक्षा परियोजना पलामू के तत्वावधान में सीएम एक्सीलेंस स्कूल (जिला स्कूल) मेदिनीनगर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कर झारखंड के स्थापना की रजत जयंती मनायी गयी. समारोह का उद्घाटन डीइओ सौरभ प्रकाश व नजारत उप समाहर्ता नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. संयोजन एपीओ मनोज मिश्र व संचालन रजवाडीह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी कर रहे थे. डीइओ ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में झारखंड राज्य ने अनेक क्षेत्रों में विकास किया तथा यहां प्रगति की असीम संभावना हैं. इस अवसर पर हमें झारखंड को सशक्त बनाने में योगदान करने का संकल्प लेना चाहिए. इस दौरान पेंटिंग, नृत्य, गायन, कथावाचन, निबंध व नाटक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. मौके पर एडीपीओ अंबुजा पांडेय, सीआरपी विनय कुमार दुबे, शिक्षक संजय कुमार सिंह, शिक्षा कर्मी आमोद सिन्हा, राम हरेक पांडेय, विनोद तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

