मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के बेलवाटीका की 52 वर्षीय अलका सिंह का ट्रेन में सफर के दौरान उनके बैग से सोने का जेवर की चोरी हो गया. जेवर की कीमत करीब 10 लाख का बताया जाता है. इस संबंध में भुक्तभोगी महिला ने डालटनगंज रेलवे थाना के माध्यम से सोनभद्र रेल थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. महिला झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस से दिल्ली से डालटनगंज आ रही थी. सोनभद्र स्टेशन के पास जब महिला की नजर अपने ट्रॉली बैग पर पड़ी तो देखी कि उसके बैग का चैन खुला हुआ है. बैग को जांच करने पर पता चला कि उनका सोने के गहना का बैग नहीं है. महिला टू टायर के एटू बोगी के बर्थ नंबर 31 पर सफर कर रही थी. महिला ने बताया कि बैग में एक 18 ग्राम सोने का चैन, 38 ग्राम का मंगलसूत्र, मांग टीका, सोने का चूड़ी, अंगूठी व चांदी का पायल, चांदी का रुपया बना हुआ सहित अन्य सामान थे. इस संबंध में महिला ने डालटनगंज रेलवे थाना के माध्यम से सोनभद्र स्टेशन को थाना को आवेदन दिया है. आवेदन को सोनभद्र रेलवे थाना को भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

