21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय लाना सबकी जिम्मेवारी

प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड सभागार में शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गिरवर प्रसाद राम, बीपीएम ने संयुक्त रूप से किया.

प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर कार्यक्रम का आयोजन फोटो 2 डालपीएच- 17 प्रतिनिधि: सतबरवा : प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड सभागार में शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गिरवर प्रसाद राम, बीपीएम ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोविंद प्रसाद ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने कहा कि ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय तक लाना हम सभी की जिम्मेवारी है. सरकार के सभी संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद भी सरकारी विद्यालयों का नकारात्मक छवि बनी हुई है. कहा कि कुछ शिक्षकों के निष्ठा पूर्वक कार्य नहीं करने के कारण अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों भी बदनामी का सामना करना पड़ता है. इसलिए सभी शिक्षकों को निष्ठा और कर्तव्य के साथ शैक्षणिक कार्य करने की जरूरत है. बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा वर्तमान समय में सरकारी विद्यालयों में वैसे अभिभावकों के बच्चे पढ़ाई कर रहे है जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हैं. उन बच्चों को अपना बच्चा समझ कर शिक्षा देने की जरूरत है ताकि सभ्य समाज का निर्माण किया जा सके.मुखिया संघ के अध्यक्ष गिरवर प्रसाद राम ने कहा कि सरकारी विद्यालय के शिक्षक सभी गुण संपूर्ण है. फिर भी हमारी नकारात्मक छवि बनी हुई है. मौके पर कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, बीपीएम सब्या कुमारी, सीआरपी सुधीर मिश्रा, शिक्षक अनुज ठाकुर, वीरेंद्र साहू, संजय यादव, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जय राम सिंह,ओम प्रकाश ठाकुर, विवेक सिन्हा, सुरेंद्र राम समेत कई शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel