मेदिनीनगर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पलामू लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को होटल त्रिपाठी इंटरनेशनल में हुआ. अध्यक्षता सूर्यपत सिंह ने की. राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. जनता को चाहिए कि केंद्र की भाजपा सरकार के 10 वर्षों के कार्यों का आकलन करे. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये से देश में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सरकार की नीतियों के कारण जनता की परेशानी बढ़ी है. स्थिति में सुधार के लिए भाजपा को शिकस्त देना आवश्यक है. उन्होंने लोगों से भाकपा प्रत्याशी अभय कुमार भुइयां को विजयी बनाने की अपील की. जिला सचिव रुचिर तिवारी ने कहा कि स्थापना काल से पार्टी किसान, गरीब, मजदूर एवं मध्यम वर्ग के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत है. जबकि भाजपा पूंजीपतियों की पक्षधर है. सूर्यपत सिंह, गणेश सिंह व जितेंद्र सिंह ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं के समाधान के लिए सीपीआइ प्रत्याशी को विजयी बनाने की जरूरत है. वहीं नेताअों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया. मौके पर सुरेश ठाकुर, उमेश सिंह चेरो, सचिव राजकुमार राम, रामेश्वर प्रसाद अकेला, जनेश्वर भुइयां, उपेंद्र मिश्रा, जमालुद्दीन, निरंजन, फेकन उरांव, रामराज तिवारी, नसीम राइन, राजेंद्र बैठा, चंदन भुइयां, चंद्रशेखर तिवारी, ललन सिन्हा, बबन राम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राष्ट्रहित में भाजपा को हराना जरूरी : भाकपा
पलामू लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement