पीपरा बीडीओ ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण फोटो 6 डालपीएच- 16 हरिहरगंज. ग्रामीणों की शिकायत पर पीपरा प्रखंड के तेंदुई पंचायत में बीडीओ विनय कुमार ने जिला परिषद सदस्य ददन पासवान व मुखिया उषा देवी के साथ दो पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान पिंजरही गांव के डीलर राजमणि सिंह की दुकान में उठाव, वितरण और स्टॉक संतोषजनक पाया गया. लेकिन सकलदीपा गांव के डीलर महेश राम की दुकान बंद मिली और वह स्वयं भी मौके से अनुपस्थित था. जांच में सामने आया कि महेश राम ने 1 सितंबर 2025 को पीएच और एएवाइ राशन का उठाव तो कर लिया था, लेकिन स्टॉक में राशन नाममात्र का ही मिला. लाभुकों को अब तक वितरण नहीं किया गया था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर अक्सर गोदाम से राशन न मिलने का बहाना करता है, जबकि हकीकत इसके विपरीत है. जिला परिषद सदस्य ददन पासवान और मुखिया उषा देवी ने आरोप लगाया कि डीलर द्वारा अनाज का उठाव कर उसे खुले बाजार में बेच दिया जाता है और गरीबों को उनका हक नहीं मिलता. दोनों प्रतिनिधियों ने डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने और उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. बीडीओ विनय कुमार ने कहा कि जांच में गंभीर अनियमितताएं पायी गयी है और संबंधित डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

