23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएस कॉलेज के प्राचार्य को प्राथमिकी करने का निर्देश

नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने अतिक्रमण मामले में जेएस कॉलेज के प्राचार्य को एफआइआर कराने का निर्देश दिया है.

मेदिनीनगर. नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने अतिक्रमण मामले में जेएस कॉलेज के प्राचार्य को एफआइआर कराने का निर्देश दिया है. इस संबंध में वीसी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि जेएस कॉलेज के निरीक्षण में पाया था कि कॉलेज की जमीन को कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. कहा कि कॉलेज के बाउंड्री के अंदर में चाय की दुकान खुली है. इसे तत्काल हटाने की आवश्यकता है. कॉलेज के गेट के पास, एक व्यक्ति ने गुमटी रखा है. इसे भी हटाने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में वीसी ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके वैद्य को निर्देश दिया है कि तत्काल इसे खाली कराया जाये. अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जाये. उन्होंने जोर देकर कहा के यदि प्रचार्या प्राथमिकी दर्ज नहीं करते हैं. तो उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए. ताकि विश्वविद्यालय दूसरे को प्राचार्य बन सके. वहीं राज्य सरकार द्वारा इंटर के मामले में दिये गये निर्देश को लेकर संबंधित कॉलेज के प्राचार्य से बात किया.उन्होंने रजिस्ट्रार एसके मिश्रा को निर्देश दिया कि तत्काल नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तहत चल रहे योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय, जेएस कॉलेज व गढ़वा के एक अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्य को तत्काल बुलाया जाये. तीनों प्रचार्य से वीसी ने बात की. इस पर तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel