16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे की गिरफ्त से दूर रहे विद्यार्थी, स्कूल-कॉलेजों के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगायें

पलामू डीसी सह एनकॉर्ड के अध्यक्ष शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक-सह-एनकॉर्ड के संयोजक सदस्य की संयुक्त अध्यक्षता में मादक पदार्थाें के नियंत्रण को लेकर बुधवार को बैठक हुई.

मेदिनीनगर. पलामू डीसी सह एनकॉर्ड के अध्यक्ष शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक-सह-एनकॉर्ड के संयोजक सदस्य की संयुक्त अध्यक्षता में मादक पदार्थाें के नियंत्रण को लेकर बुधवार को बैठक हुई. डीसी श्री रंजन ने मादक/नशीले पदार्थों के दुरुपयोग एवं तस्करी आदि समस्याओं की निगरानी एवं कार्रवाई की समीक्षा की. साथ ही नशीले पदार्थाें के उत्पादन, प्रसंस्करण, तस्करी तथा अंतरराज्यीय व अंतरजिला प्रवेश मार्गाें से तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यार्थियों को नशे की गिरफ्त से दूर रखने के लिए बेहतर प्रयास करने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक, कॉलेजों के प्राचार्य एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रधान के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है. नियमित अभियान चलाकर नशीले पदार्थाे के सेवन एवं बिक्री पर शत- प्रतिशत रोक लगाने की बात कही है. स्कूल-कॉलेजों के आसपास सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कर निगरानी करने का निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि किसी भी स्कूल-कॉलेजों की परिधि के भीतर नशीली पदार्थों की बिक्री की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी. उन्होंने सिविल सर्जन एवं ड्रग इंस्पेक्टर को मेडिकल दुकानों पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री पर नियंत्रण रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. भविष्य में नशीले पदार्थाें की खेती नहीं हो, इसके लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश डीडीसी एवं वन विभाग को दिया है. डीएफओ को ऐसे क्षेत्रों में पौधरोपण के कार्यक्रम को बढ़ावा देने की बातें कही. पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने रेल एवं सड़क परिवहन के माध्यम से नशीले पदार्थाें की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए समन्वय के साथ कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती एवं नशीले पदार्थाें को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से निरंतर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर डीएफओ सत्यम कुमार, डीडीसी शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel