13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ

राजकीय अभियांत्रिक महाविद्यालय पलामू में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

मेदिनीनगर

राजकीय अभियांत्रिक महाविद्यालय पलामू में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की चारों शाखाओं के विभागाध्यक्षों ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि चार वर्षों की मेहनत के बाद वे योग्य अभियंता बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे. प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने अभियांत्रिकी के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि इंजीनियर समाज को नई दिशा देते हैं. संचालन प्रोफेसर भवेश कुमार, समन्वय डॉ दिपेश कुमार व डॉ सुमित कुमार ने किया. छात्र समन्वयकों में मंजीत कुमार, उज्जवल, विमल कुमार सिंह एवं स्वप्निल प्रधान सक्रिय रूप से जुड़े रहे. मुख्य अतिथि डीएवी आइइटी के प्राचार्य डॉ संजीव श्रीवास्तव ने छात्रों से जीवन में ज्ञान और चरित्र, दोनों को समान महत्व देने का आह्वान किया. कहा कि केवल डिग्री पर्याप्त नहीं है. नैतिकता व संवाद कौशल ही श्रेष्ठ व्यक्तित्व के स्तंभ हैं. कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ डा राजीव रंजन ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराते हुए संतुलित आहार, व्यायाम और डिजिटल उपकरणों के सीमित उपयोग की सलाह दी.कार्यक्रम में संवादात्मक सत्र में छात्रों ने प्रश्न पूछे. आयोजन समिति ने बताया कि आनेवाले दिनों में भी इस प्रकार के प्रेरणादायक सत्र आयोजित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel