प्रतिनिधि, पाटन प्रखंड में शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा संपन्न हो गया. वहीं प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. गुरुवार को पाल्हेकला, भंडार टोला, रबदी, लोईंगा, आरेदाना, कोल्हुआ, हरैयाकला, चुरादोहर, पंचकेड़िया, नावाजयपुर समेत अन्य कई गांवों में स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमा विसर्जित किया गया. वहीं शुक्रवार को भी दर्जनों गांवों में स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमा विसर्जित किया गया. हालांकि खरौंधा जिंजोई स्थित शिव मंदिर परिसर में स्थापित दुर्गामाता की शनिवार को विसर्जित किया जायेगा. दुर्गा पूजा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर जहां एक ओर पूजा समिति के सदस्यों काफी काफी उत्साह देखा गया. वहीं शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सक्रिय रही. पाल्हेकला में एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद की निगरानी में थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय के देखरेख में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मौके पर आजाद सिंह, रौशन सिंह, रामानंद सिंह, दिलीप शर्मा, पप्पू सिंह, जितेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, शारदा प्रसाद सिंह, श्रवण सिंह, श्यामदेव सिंह, प्रश्नजीत सिंह, प्रभात सिंह, ललित नारायण सिंह, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र सोनी, पिंटू सोनी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे. इधर पाटन थाना के पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह व आदित्य प्रसाद, सअनि प्रभात किरण, विष्णु कुजूर, अमरीका सिंह, मिथुन कुमार रवि, कृष्णकांत प्रजापति, महेंद्र रजक, संतोष कुमार सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

