पांडू. पिछले 40 वर्षों से बंद पड़े पांडू के ग्रामीण जलापूर्ति योजना को चालू कराने व बांकी नदी में बीयर निर्माण एक सूत्री ज्वलंत मांग को लेकर खैरा विकास मंच के अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है. आमरण अनशन में दर्जनों स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता अनशन स्थल पर मौजूद थे. हालांकि ललन प्रसाद पांडेय ने जिला से प्रखंड प्रशासन तक को लिखित जानकारी दी है. इसके बावजूद पदाधिकारी ने सुध नहीं ली. इस मामले में पांडू थाना प्रभारी बगेश कुमार राय ने अनशन आंदोलन की जानकारी के प्रति अनभिज्ञता जतायी. कहा कि रात्रि में पुलिस प्रखंड परिसर की तरफ पुलिस गश्त करेगी. ललन प्रसाद पांडेय ने कहा कि पांडूवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए अंतिम दम तक गांधीवादी तरीके से आंदोलन जारी रखेंगे. बुधवार से कई लोगों का समर्थन मिलने की उम्मीद है. मौके पर कामेश्वर शर्मा, पिंटू पाण्डेय, रोहित शुक्ला, शनि सिंह, कुलेश्वर पासवान, विनोद राम, उपेंद्र मेहता, विनोद साव, मुकेश मेहता, वीर प्रसाद राम सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

