सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के रबदा पंचायत के तुंबागड़ा गांव सगही टोला के सगा भाई मनोज भुइयां तथा संतोष भुइयां का घर अत्यधिक बारिश होने के कारण ध्वस्त हो गया है. जिसके कारण दोनों परिवार के लोग प्लास्टिक के तिरपाल के टेंट आशियाना बना हुआ है. मनोज भुइयां तथा संतोष भुइयां ने बताया कि तीन दिन पूर्व भारी बारिश हुई थी मिट्टी के घर होने के कारण दीवाल पूरी तरह ध्वस्त हो गया तथा घर गिर गया सौभाग्य की बात है कि कोई अनहोनी घटना नहीं हुई. पीड़ित दोनों भाइयों ने बताया कि इस बरसात में हमारे परिवार को प्लास्टिक के तिरपाल में रहना खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने बताया कि मनोज भुइयां के पत्नी साथ साथ दो बच्चे हैं जबकि संतोष भुइयां के साथ पत्नी और एक बच्चा है. पीड़ित दोनों भाइयों ने बताया कि मजदूरी कर किसी तरह अपना तथा परिवार का जीवन यापन करते आ रहे हैं. भुइयां समाज के प्रखंड अध्यक्ष सीताराम भैया भुइयां ने बताया जाता दोनों परिवार के लोग काफी गरीब तथा आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. घर बनाना तो दूर परिवार चलाना भी मुश्किल होता है. उन्होंने जिला प्रशासन तथा बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की आग्रह करते हुए कहा कि दोनों भाइयों को आकलन कर पीएम आवास योजना या अबुआ आवास योजना लाभ दिया जाए. ताकि पीड़ित परिवार के लोगों को घर बन सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

