हरिहरगंज. शहर के बिंदा रिसॉर्ट में गुरुवार को नव नियुक्त सहायक आचार्यों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अजय प्रसाद राय ने की. संचालन प्रधानाध्यापक नीरज कुमार पाठक ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता तथा विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक महासंघ के प्रदेश महासचिव प्रद्युम्न सिंह उर्फ सिंटू सिंह और जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. नव नियुक्त सहायक आचार्यों को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि शिवपूजन मेहता ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण की महत्वपूर्ण कड़ी हैं,समारोह में भाजपा नेता राजीव रंजन, मुखिया सरोज कुशवाहा, कृष्णनंदन जी महाराज, गंगा जायसवाल, राजकुमार राम, डॉ एसपी वर्मा, अभिलाषा कुमारी, शंकर प्रसाद, कुंदन यादव, नरेंद्र पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

