14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTO : डीसी ने बजाया झाल तो DDC ने ठोका ताल, एसपी ने गाया गाना, पलामू में जमकर उड़े रंग गुलाल

पलामू में चारो तरफ होली की धूम रही. जमकर अबीर गुलाल उड़े. सुबह हुए बारिश के बाद जब मौसम सुहाना हुआ तो लोग अपने घरों से बहार निकले और होली के रंग में खुद को रंग लिया. इस दौरान समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.

Undefined
Photo : डीसी ने बजाया झाल तो ddc ने ठोका ताल, एसपी ने गाया गाना, पलामू में जमकर उड़े रंग गुलाल 11

पलामू, सैकत चटर्जी. पलामू में चारो तरफ होली की धूम रही. जमकर अबीर गुलाल उड़े. सुबह हुए बारिश के बाद जब मौसम सुहाना हुआ तो लोग अपने घरों से बहार निकले और होली के रंग में खुद को रंग लिया. इस दौरान समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में लोगों ने अलग-अलग टोली में घूम-घूम कर होली खेल एक दूसरे को बधाई दी. आम लोगों के साथ-साथ जिले के वरीय पदाधिकारी, नेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं भी जमकर होली खेला.

Undefined
Photo : डीसी ने बजाया झाल तो ddc ने ठोका ताल, एसपी ने गाया गाना, पलामू में जमकर उड़े रंग गुलाल 12

जब एसपी ने गाया सिटी मारो न सिपहिया बलम

पलामू के एसपी चन्दन कुमार सिन्हा के आवास पर जिले के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की जमघट लगी. एसपी के अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने झेल-मंदिरा के साथ खूब फगुआ गाया . एसपी श्री सिन्हा ने जब ‘सिटी मारो न सिपहिया बलम’ और ‘पलामू एसपी बड़ी निरदइया, छुट्टी देवे न जालिम” जैसे होली गीत गाये तो वहां मौजूद सभी कोई नाचने लगे. एसपी आवास में होली मनाने के बाद पूरी टोली पलामू के आईजी राजकुमार लकड़ा व उपयुक्त ए दोड्डे के आवास पर जाकर भी होली खेला और बधाईया दी.

Undefined
Photo : डीसी ने बजाया झाल तो ddc ने ठोका ताल, एसपी ने गाया गाना, पलामू में जमकर उड़े रंग गुलाल 13

आईजी बोले खुश रहिये मस्त रहिये

जब पुलिस की होली टोली आईजी आवास पंहुचा तो आईजी राजकुमार लकड़ा ने अबीर गुलाल लगाकर सबका स्वागत किया. आईजी आवास में भी खूब फगुआ गाकर लोगों ने होली खेला. इस दौरान पुलिस के अलावे अन्य लोगों ने भी आईजी से मुलाकात कर उन्हें होली की शुभकामनाये दी. अपने आवास पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को आईजी ने कहा खुश रहिये. मस्त रहिये. उन्होंने प्रभात खबर से कहा की पुलिस के जवान सैलून भर काफी टेंशन व मेहनत के काम करते है. होली जैसे पर्व में भी उन्हें छुट्टी नहीं मिलती, इसलिए जवानों के साथ होली खेल उनका मनोबल बढ़ाना नैतिक कर्तब्य है.

Undefined
Photo : डीसी ने बजाया झाल तो ddc ने ठोका ताल, एसपी ने गाया गाना, पलामू में जमकर उड़े रंग गुलाल 14

डीसी ने बजाये झाल तो डीडीसी ने ठोका ताल

पलामू के उपायुक्त ए दोड्डे के आवास पर भी होली का आयोजन किया गया था. यहाँ भी पुलिस की टोली ने खूब फगुआ जमाया. होली गीतों का सभी ने खूब लुत्फ़ उठाया. पलामू के डीसी ने जहाँ होली गीतों के साथ झाल बजाते नजर आएं वहीं डीडीसी रवि कुमार ने खूब ताल ठोका. यहाँ. प्रशिक्षु आईएएस श्रीकांत विस्फुटे, प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग, डीएसपी सुरजीत सिंह, एनडीसी शैलेश सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Undefined
Photo : डीसी ने बजाया झाल तो ddc ने ठोका ताल, एसपी ने गाया गाना, पलामू में जमकर उड़े रंग गुलाल 15

महावीर नवयुवक दल जेनरल और खुला मंच ने टोली निकाल कर खेला होली

होली के मौके पर महावीर नवयुवक दल जेनरल और खुला मंच संस्था ने टोली निकाल कर घूमघूमकर होलोई खेला व सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी. इस टोली का नेतृत्व जेनरल के अध्यक्ष युगलकिशोर व खुला मंच के ललन सिन्हा ने किया. गाजे बाजे के साथ निकली इस टोली ने सिर्फ गुलाल का प्रयोग कर होली खेला जिसे आम लोगो ने खूब सराहा. जिधर से भी यह टोली गुजरी इन्हे देखने के लिए सभी घरों से बाहर आकर इनपर रंग बरसाया.

Undefined
Photo : डीसी ने बजाया झाल तो ddc ने ठोका ताल, एसपी ने गाया गाना, पलामू में जमकर उड़े रंग गुलाल 16

शहर के निकली युवाओं की अलग अलग टोली

शहर के कांदू मोहल्ला, नई मोहल्ला, नवाटोली, अघोर आश्रम, सुदना, हमीदगंज, बेलवाटिका, दो नंबर टाउन, रेड़मा, बारालोटा. शांतिपुरी, जीएलए कॉलेज गेट, पांच मुहान चौक, जेलहाता, बसस्टैंड आदि इलाके में युवाओं ने अलग-अलग टोली निकाल कर होली मनाई. इन टोलियों में गाने बजाने के भी इंतजाम था. इस बार शहर में लोगों ने रंग के वजाय अबीर गुलाल से होली खेलने में अधिक रूचि दिखाई. श्री क्षेत्र में निगम की स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा बनाई गयी हर्बल अबीर की भी खूब डिमांड रही.

Undefined
Photo : डीसी ने बजाया झाल तो ddc ने ठोका ताल, एसपी ने गाया गाना, पलामू में जमकर उड़े रंग गुलाल 17

महिलाये भी नहीं थी पीछे

होली खेलने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही. जिला मुख्यालय में करीब सभी मुहल्लों में महिलाये 11 बजे के बाद घरों से निकली व खूब होली खेली. इस दौरान उनके परिवार के लोगों ने भी उनका खूब साथ दिया. कुछ महिलाये अपने मोहल्ले में घूम घूमकर एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी. इनके साथ बच्चे भी घरों से निकल कर खूब मस्ती किया.

Undefined
Photo : डीसी ने बजाया झाल तो ddc ने ठोका ताल, एसपी ने गाया गाना, पलामू में जमकर उड़े रंग गुलाल 18

सूरज निकलते ही बच्चे रंगो के साथ सड़क पर उतरे

सुबह हुई तेज बारिस और आसमान पर छाये बादल से होली खेलने का मन बनाये हुए लोगो में खास कर बच्चो में काफी निराशा थी. पर जैसे ही बारिश खत्म होकर आसमान में सूरज निकला बच्चे भी रंगो के साथ सड़क पर उतर आये. बच्चो ने खूब मस्ती करते हुए राहगीरों को अपना निशाना बनाया और उनपर रंग उछाले. बच्चो ने अपने में भी खूब होली खेला.

Undefined
Photo : डीसी ने बजाया झाल तो ddc ने ठोका ताल, एसपी ने गाया गाना, पलामू में जमकर उड़े रंग गुलाल 19

जेएमएम के लोगों ने होली खेल लोगो को बधाई दी

जेएमएम के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा गुड्डू ने अपने पार्टी के पदाधिकारी सन्नू सिदिक्की, सनी शुक्ला रोहन, असफर रवानी आदि मौजूद थे. जेएमएम के लोगो ने घूमघूमकर शहर के लोगों से मिलकर उन्हें होली की बधाई दी. इस अवसर पर प्रभात खबर से बात करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा की होली सिर्फ एक धार्मिक पर्व ही नहीं बल्कि सामाजिक समरसता का सन्देश देने वाला विशाल आयोजन भी है. होली का रंग समाज के सभी के लिए है.

Aditya kumar
Aditya kumar
I adore to the field of mass communication and journalism. From 2021, I have worked exclusively in Digital Media. Along with this, there is also experience of ground work for video section as a Reporter.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel