पड़वा. सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हिंडालको ने कठौतिया माइंस की सीएसआर इकाई द्वारा कठौतिया गांव में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में क्वीज का भी आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर माइंस के चिकित्सा पदाधिकारी डा टी गफ्फार ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ अपने लाइफ स्टाइल में भी बदलाव लाना होगा. नियमित रूप से योग व्यायाम करने, पूरी नींद लेना चाहिए. बाजार की खुले खाद्य पदार्थ नहीं खाना चाहिए. सीएसआर हेड शोभा रानी मोहंती ने कहा कि कंपनी अपनी सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत खनन क्षेत्र के परिधि में आने वाले गांवों के ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति निरंतर सक्रियता के साथ काम कर रही है. स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. कहा कि कभी कभी अंधविश्वास के चक्कर में बीमार होने पर झाड़ फूंक कराते हैं, जो जानलेवा बन जाता है. इसके साथ ही लापरवाही या जानकारी के अभाव में छोटा बीमारी भी बड़ा बीमारी बन जाती है. मौके पर अनीता भगत, सुहानी कुमारी, रेणु देवी, सुकन बैठा, सहिया प्रमिला देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है