नवरात्र पर श्रद्धालुओं की बढ़ी चिंता फोटो 13 डालपीएच- 32 हैदरनगर. हैदरनगर–जपला रोड स्थित देवीधाम मोड़ व बाजार चौक के पास लगी हाई मास्ट करीब एक वर्ष से खराब है. इसकी मरम्मत को लेकर अब तक किसी स्तर पर कोई पहल नहीं की गयी है. शाम ढलते ही पूरा बाजार और सड़क पर अंधेरे छाया रहता है. बाजार क्षेत्र में बड़े प्रतिष्ठान होने के बावजूद अंधेरे के कारण दुकानदार असुरक्षित महसूस करते हैं. शाम होते लोगों का आनाजाना कम हो जाता है. इस वजह से व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. देवीधाम मोड़ पर हाई मास्ट लाइट बंद रहने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को रात्रि में आवागमन के दौरान असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है. खासकर रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को अंधेरे से होकर गुजरना पड़ता है. इस दौरान उन्हें लूटपाट होने की डर भी बना रहता है. नवरात्र शुरुआत होने वाला है. ऐसे में हैदरनगर स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर में लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. लेकिन लाइट खराब रहने की वजह से देवीधाम तक पहुंचने वाला मार्ग पर अंधेरा छाया रहेगा. इससे श्रद्धालुओं की परेशानी होगी. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्व प्रताप मालवा ने कहा कि जल्द खराब पड़े लाइट को दुरुस्त कराया जायेगा. ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

