पाटन. पाटन स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी सह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्य के वित्त मंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए शिक्षा और चिकित्सा को अपनी प्राथमिकता सूची में सर्वोपरि बताया.
मंत्री श्री किशोर ने वर्ष 2025 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और घोषणा की कि अगले वर्ष भी जो विद्यार्थी प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे, उनके नाम मेधासूची में दर्ज किये जायेंगे. उन्होंने अपने विवेकाधीन कोटे से ऐसे 10 मेधावी विद्यार्थियों को 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सौरभ प्रकाश एवं बीडीओ डॉ. अमित कुमार झा उपस्थित थे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संतोष कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. मंच से मैट्रिक और इंटर साइंस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसके अतिरिक्त गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना और मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना जैसी कई योजनाएं राज्य में संचालित हैं. मंत्री ने उपस्थित लोगों से गुरुजी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी ली, जिसमें केवल चार लोगों ने योजना की जानकारी दी. इस पर उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि बैंक के साथ समीक्षा बैठक कर जागरूकता बढ़ायी जाये. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बैंक सरकार की योजनाओं के प्रति गंभीरता नहीं दिखायेंगे, तो उनके साथ सभी प्रकार के सरकारी खाते हटा लिये जायेंगे.
कार्यक्रम में डीईओ ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पलामू जिले में प्रतिभावान विद्यार्थियों की कोई कमी नहीं है और विद्यालय में नियमित उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार दिया जायेगा. इस अवसर पर प्रमुख शोभा देवी, राजकमल तिवारी, अशोक सोनी, अखिलेश पासवान, जयशंकर प्रसाद, अखिलेश पांडेय, जैनुल सिद्दीकी, रंजीत सिंह उर्फ चिंटू सिंह, शिवप्रसाद मेहता, धनवंत चौधरी, मुक्तेश्वर पांडेय, राजीव रंजन सिंह, निर्भय सिंह, पंकज कुमार, अरविंद सिंह, सलीमुद्दीन, रविकांत कुमार, श्रीकृष्ण सिंह, चंद्रावती देवी, अजय सिंह, मिथिलेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रभाकर कुमार एवं दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शशिकांत कुमार ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

