26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आस्था का केंद्र है हजरत दाता पीर बख्श का मजार : विधायक

हजरत दाता पीर बख्श का दो दिवसीय सालाना उर्स शनिवार की रात संपन्न हो गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हुसैनाबाद. हजरत दाता पीर बख्श का दो दिवसीय सालाना उर्स शनिवार की रात संपन्न हो गया. मजार पर दोनों समुदाय के लोगों ने चादरपोशी कर सुख-शांति की दुआ मांगी. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता इब्राहिम सेठ के सौजन्य से शानदार कव्वाली मुकाबला का आयोजन किया गया. इसका मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, समाजसेवी शेर अली, उर्स कमेटी के अध्यक्ष एजाज हुसैन और समाजसेवी इब्राहिम सेठ की धर्मपत्नी सायरा बानो, सुहाना खान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उदघाटन किया. मौके पर विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा की दाता साहब का मजार सभी धर्म के लोगों का आस्था का केंद्र है. मान्यता है कि यहां पर मांगी गयी मुराद पूरी होती है. मौके पर सायरा बानो ने कहा कि मेरी खुशकिस्मती है कि मैं पिछले 22 वर्षों से उर्स के मौके पर बाबा की दरबार में हाजिरी लगती आ रही हूं. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ऐजाज हुसैन उर्फ छेदी खान ने की. संचालन जाकिर अली उर्फ राज अली ने किया. कव्वाली में मशहूर कव्वाल बाबू साबरी और कव्वाला रौनक परवानी के बीच शानदार मुकाबला हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत कव्वाल बाबू साबरी ने हमद और नात ए पाक पेश कर किया. इसके बाद दोनों कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कव्वाली प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम का समापन दोनों कलाकारों शहीद ए कर्बला की शान में कव्वाली पेश कर किया. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी एस आई बीरेंद्र मेहता, उर्स कमेटी के सचिव आरजू खान,मन्नान खान, अमीन खान, राजू खान, मुन्ना खान, इसरार खान, नजीर खान, बब्लू हुसैन, महताब खान, गुड्डू अंसारी अफरोज आलम, बसपा के वरिष्ठ नेता अजय भारती, पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह, उर्फ टुन्ना सिंह, मुन्ना कुमार देव, विनय सिंह यादव, असगर खान, सद्दाम खान, अशद हुसैन समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel