सुहागिनों ने की पति के दीर्घायु जीवन की कामना फोटो 26 डालपीएच-19 मेदिनीनगर. मंगलवार को पलामू में धार्मिक उल्लास के बीच हरितालिका तीज व्रत मनाया गया. इस पर्व को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में उत्सव का माहौल दिखा. सुहागिन महिलाएं सुबह से ही तीज व्रत को लेकर उत्साहित थीं. व्रतियों ने निर्जला उपवास रखा और विधि-विधान से भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना की. इस दौरान तीज व्रत की कथा भी व्रतियों ने श्रवण किया. हरितालिका तीज व्रत को लेकर विभिन्न मंदिरों के अलावा घरों में भी पूजा अनुष्ठान का आयोजन हुआ. मंदिरों में पूजारी के द्वारा विधि-विधान से पूजा अनुष्ठान कराया गया और कथा के दौरान हरितालिका तीज व्रत के महत्व के बारे में बताया गया. पुराण व शास्त्र के मुताबिक हरितालिका तीज व्रत अनुष्ठान के आयोजन के बारे में व्रतियों को कथा के माध्यम से समझाया गया. माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में प्राप्त करने के लिए हिमालय के गंगा नदी के तट पर कठोर तपस्या की थी. वर्षों तक तपस्या करने के बाद भगवान शिव से उनका विवाह हुआ. पुराण के मुताबिक सुहागिन महिलाएं अपने पति के दीर्घायु एवं सुखमय जीवन के कामना को लेकर भादो मास के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को इस व्रत का आयोजन करती है. शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में व्रतियों ने पूजा अनुष्ठान व कथा श्रवण के बाद घर परिवार में सुख-शांति की कामना की. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के सुदना प्राचीन देवी मंडप, शिव शक्ति धाम, रेड़मा ठाकुरबाड़ी, कामनापूर्ति मंदिर, औद्योगिक प्रांगण स्थित शिव मंदिर, पुलिस लाइन रोड स्थित शिव मंदिर, हमीदगंज सूर्य मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर पूजा अनुष्ठान का आयोजन हुआ. सुदना प्राचीन देवी मंडप में सुबह आठ बजे से ही व्रति पहुंचने लगी थीं. देर शाम तक अलग-अलग समूह में व्रतियों ने पूजा अनुष्ठान किया. पंडित मिथिलेश मिश्रा ने विधि-विधान से हरितालिका तीज व्रत का अनुष्ठान कराया व कथा सुनाया. इसी तरह जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में तीज व्रत को लेकर उत्साह का माहौल रहा.बुधवार को तीज व्रत का पारन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

