फोटो 21 डालपीएच- 21, 22 पिंटू कुमार सिंह, पांकी पलामू में लगातार चार दिनों से हुई बारिश ने पांकी प्रखंड के ढूब गांव के लोगों को काफी प्रभावित किया है. उक्त गांव में पानी की निकास नहीं होने से अधिकांश कच्चे घर डूब गये हैं. कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. जान जोखिम में डालकर लोग रहने को विवश हैं. इस गांव में हरिजन व पिछड़े वर्ग के लोग रहते हैं. गांव के बैजनाथ राम, गिरेंद्र राम, महेंद्र विश्वकर्मा, उदय पासवान, विजय पासवान, परम मोची, राजेंद्र मिस्त्री, संजय मोची, मदन शर्मा, बजरंग मोची, कमलेश मोची, संजय सिंह और विपिन सिंह जैसे कई परिवार के लोगों के घर पानी में डूबे रहने के कारण धाराशाही हो सकता है. मकान में पानी घुसने के कारण खाने-पीने का सभी सामान नष्ट हो गया है. लोगों के समक्ष के अब दो वक्त की रोटी की भी संकट उत्पन्न हो गयी है. अब तक किसी भी हरिजन या अत्यंत पिछड़े परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना या अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं संसाधन-संपन्न और प्रभावशाली लोगों तक ही सीमित रह गयी है. जबकि ज़रूरतमंद आज भी खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं. इस संबंध में गांव की मुखिया इंदु देवी ने बताया कि उन्होंने कई बार पंचायत समिति की बैठक में इन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए मामला उठाया है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गयी है. लेकिन आज तक एक भी परिवार को न तो अबुआ आवास का पैसा मिला है, न ही प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम आया है. गांव में न तो सड़क है और न ही नाली. इस कारण जल निकासी की व्यवस्था नही है. प्रत्यके वर्ष बरसात के मौसम में गांव में पानी भर जाता है जिससे लोगों का घर पानी में डूब जाता है. लेकिन इसक चिंता न तो प्रशासन की और न ही जनप्रतिनिधियों को है. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव से जल निकासी कराने व तत्काल राहत और स्थायी आवास की मांग कर रहे हैं, ताकि आने वाले समय में उन्हें दोबारा इस तरह की त्रासदी का सामना न करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

