मेदिनीनगर. गुरुवार को शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में भारतीय डाक विभाग का पलामू प्रमंडल स्तरीय बैठक हुआ.इसमें पलामू, गढ़वा व लातेहार जिले के डाक विभाग के कर्मी काफी संख्या में शामिल हुए. मुख्य अतिथि डाक विभाग के रांची परिमंडल के निदेशक आरवी चौधरी ने कहा कि जिस तरह डाक सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप में पहुंचाते हैं, उसी प्रकार डाक जीवन बीमा का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाये. उन्होंने कहा कि डाक जीवन बीमा के बारे में लोगों को बताये. कम प्रीमियम में अधिक लाभ मिलता है. कम आय वाले व्यक्तियों के लिए डाक जीवन बीमा सहज व लाभकारी है. निदेशक श्री चौधरी ने कहा कि जीवन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है. पलामू प्रमंडल में बीमा व्यवसाय का लक्ष्य 15 करोड़ निर्धारित है. इस लक्ष्य को पार करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा. थोडी़ मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलेगी. उप मंडलीय अध्यक्ष अमित कुमार ने डाक कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य हासिल करने की दिशा में यदि प्रयास किया जाये तो सफलता जरूर मिलेगी. सामूहिक रूप से सभी डाक कर्मियों को इस दिशा में सार्थक प्रयास करना चाहिए. पूरे देश में पलामू बीमा व्यवसाय के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, इसके लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक बीमा व्यवसाय करना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम ने की. उन्होंने समीक्षा बैठक के उदेश्यों पर प्रकाश डाला और डाक कर्मियों का मनोबल बढ़ाया. इसके लिए 10 दिसंबर की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. मौके पर डाक निरीक्षक सुभाषचंद्र पांडेय, अमर प्रताप सिंह, कुमार अभिषेक, सरोज कुमार सिंह, रंजन कुमार, मुकेश कुमार, अखिलेश राम, प्रधान डाकघर के डाकपाल रितेश वर्मा, इंद्रजीत पांडेय, सोनू मिश्रा, सुधीर सिंह, सुजीत सिंह सहित कई उप डाकपाल व डाक विभाग के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

