14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रासिम परिवार सामाजिक कार्यों के प्रति सजग : हितेंद्र

रेहला ग्रासिम के सीएसआर द्वारा जनवरी 2025 को ज्वाय ऑफ गिविंग के रूप में मनाया जा रहा है.

विश्रामपुर. रेहला ग्रासिम के सीएसआर द्वारा जनवरी 2025 को ज्वाय ऑफ गिविंग के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका आधिकारिक शुरुआत मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर समारोह पूर्वक किया गया. कार्यक्रम आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के प्रांगण में समारोह आयोजित किया गया. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ग्रासिम इंडस्ट्रीज के इकाई प्रमुख हितेंद्र अवस्थी, मानव संसाधन प्रमुख पद्माकर लाल दास व आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक नुरुल हक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क प्रबंधक विकास कुमार ने किया. ज्वाय ऑफ का गिविंग के तहत विभिन्न सरकारी विद्यालयों के लगभग डेढ़ सौ स्कूली बच्चों के बीच स्कूल किट, हाइजीन किट व खेल सामग्री का वितरण किया गया. इकाई प्रमुख हितेंद्र अवस्थी ने कहा कि हम अपने सामाजिक दायित्व के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर रहे हैं, जिससे समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है. उन्होंने नये सत्र में सीएसआर के माध्यम से संचालित किये जाने वाले कई अनूठे कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी. बताया कि दीदी की दुकान योजना के माध्यम से महिलाओं का सशक्तीकरण, मोबाइल मेडिकल वाहन के द्वारा आसपास के क्षेत्र में लगातार मेडिकल कैंप की व्यवस्था, शिक्षा में गुणवत्ता व उत्थान के लिए स्कूलों में पुस्तकालय सुविधा व विशेष अभियान चलाना, क्षय रोग के उन्मूलन के लिए क्षय रोगियों की निरंतर मॉनिटरिंग की आधुनिक सुविधायुक्त व्यवस्था और युवाओं को रोजगारपरक बनाने हेतु उन्हें विभिन्न प्रकार के कौशल विकास की गतिविधियों से जोड़ना हमारी इस वर्ष की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि ज्वाय ऑफ गिविंग में 50 प्रतिशत की राशि कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों व महिला मंडल के सदस्यों द्वारा इकट्ठा की गयी है, जो यह प्रदर्शित करता है कि सीएसआर के साथ-साथ पूरा ग्रासिम परिवार सामाजिक कार्यों के प्रति सजग व संवेदनशील है. मौके पर अनुपम मिश्रा, वंदना झा, प्रीति दास, निशा पाठक, ब्रजराज चौबे, राजेश चौबे, व्रज किशोर शुक्ला, शशि भूषण शुक्ला, सीएसआर के अनिल गिरि, नागेंद्र यादव सहित जन सेवा ट्रस्ट के कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel