20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये भवन में शिफ्ट हुई ग्रामीण बैैंक की हैदरनगर शाखा

शुक्रवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की हैदरनगर शाखा नये भवन में शिफ्ट हुआ. बैंक के महाप्रबंधक राजकुमार गुप्ता ने पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर उदघाटन किया

जेसीबी के लिए 30 लाख व समूह के महिलाओं को मिला 18 लाख का ऋण फोटो 2 डालपीएच- 24 प्रतिनिधि : हैदरनगर : शुक्रवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की हैदरनगर शाखा नये भवन में शिफ्ट हुआ. बैंक के महाप्रबंधक राजकुमार गुप्ता ने पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर उदघाटन किया. इस अवसर पर लाभुकों के बीच परिसंपतियों के लिए ऋण वितरण किया गया. इस दौरान जेसीबी खरीद के लिए 30 लाख 50 हजार एवं तीन स्वयं सहायता समूह को अपना व्यवसाय संचालित करने के लिए 18 लाख रुपये का ऋण दिया गया. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक के आश्रितों को दो – दो लाख रुपये का चेक दिया गया. कार्यक्रम में बैक के महाप्रबंधक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि यह बैक आम नागरिकों को बेहतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करा रही है. ग्राहकों को आवश्यक सुविधा देने के साथ-साथ व्यवसाय के लिए जरूरतमंदों को ऋण मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने ऋणधारकों को सुझाव दिया कि बैंक के साथ लेन देन में बेहतर संबंध बनाये रखे. ऋण की राशि समय पर लौटाये ताकि बैंक के साथ उनका संबंध अच्छा रहे. मौके पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार, शाखा प्रबंधक रुपेश कुमार, उप शाखा प्रबंधक राहुल कुमार, कर्मी कन्हैया प्रसाद, सुभाष बैठा, संतोष सिंह, बीरेंद्र सिंह, अजय प्रकाश, साधु पासवान सहित कई कर्मचारी व आम नागरिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel