प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सीपीआइ के जिला सचिव रुचिर तिवारी ने चैनपुर प्रखंड के काराकाट, बुढीवीर, चोटहासा गांव में भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पूरी तरह फेल रहा. प्रशासन के द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. कार्यक्रम में जनता से जुड़े मामलों का निष्पादन नहीं होता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कार्यक्रम के बहाने सिर्फ अपना प्रचार कर रही है. यह चिंतन करने की जरूरत है कि शिविर के नाम पर पलामू में करोड़ों रुपये खर्च हुए, लेकिन जनता को क्या लाभ मिला. कैंप में न तो जमीन दाखिल खारिज का काम हुआ और न ही गरीबों को आवास स्वीकृत हुआ. मौके पर अंचल सचिव प्रभु साव, निरंजन कमलापुरी,रामराज तिवारी, जमालुद्दीन, सोनू अहमद, शंभू सिंह चेरो, मुनेश चौधरी, ललू चौधरी,सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

