11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीनियर महिला कबड्डी के सेमीफाइनल में पहुंची गढ़वा व बोकारो की टीम

17वीं झारखंड राज्य सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को लीग के बाद प्री क्वार्टर एवं क्वार्टर फाइनल मैच हुआ.

मेदिनीनगर. पलामू जिला कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा पुलिस स्टेडियम में आयोजित 17वीं झारखंड राज्य सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को लीग के बाद प्री क्वार्टर एवं क्वार्टर फाइनल मैच हुआ. इस दौरान राज्य के 15 जिलों से आयी सीनियर बालिका खिलाड़ियों ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया. प्री क्वार्टर फाइनल में कोडरमा की टीम ने पलामू को संघर्षपूर्ण मैच में हरा दिया. कोडरमा को 41 व पलामू को 37 अंक मिला. इसी तरह बोकारो ने 33 अंक हासिल कर पूर्वी सिंहभूम को 14 अंक से पराजित किया. गढ़वा की टीम ने लातेहार को 19 अंक से पराजित किया. गढ़वा को 25 अंक मिले. धनबाद की टीम ने 15 अंक हासिल कर देवघर को आठ अंक से हराया. प्री क्वार्टर फाइनल के बाद क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हुआ. इसमें गढ़वा व गिरिडीह के बीच हुए मैच गढ़वा की टीम ने 36 अंक हासिल कर 23 अंक से गिरिडीह को हराया और सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसी तरह दूसरा क्वार्टर मैच रामगढ़ व बोकारो के बीच खेला गया. बोकारो की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रामगढ़ को छह अंक से पराजित किया. बोकारो ने 37 अंक हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप नारायण ने बताया कि गुरुवार को क्वार्टर फाइनल के बचे मैचों के बाद सेमीफाइनल व फाइनल मैच का आयोजन होगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, धनबाद, बोकारो, कोडरमा, देवघर, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, साहिबगंज, गिरिडीह की टीम ने हिस्सा लिया है. रेफरी जगदीश कुमार, आलोक, सीताराम, कृष्ण कुमार यादव, सोनू, जयशंकर प्रसाद, महेंद्र साहू, प्रकाशित मिंज, आशा कुमारी, प्रमोद कुमार, महावीर महतो, परमेश्वर महतो, अनुज राम ने प्रतियोगिता के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभायी. इसे सफल बनाने में कमलानंद दुबे, संजय कुमार त्रिपाठी, रामनरेश सोनी, सुनील कुमार, प्रदीप मेहता, मनोहर कुमार लाली, निधि उपाध्याय, सिकंदर, बृजेश शुक्ला सहित समिति के कई सदस्य सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel