22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू के चार बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

पलामू के चार बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

मेदिनीनगर. रांची के जिला स्कूल में 52वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान व प्रौद्योगिकी था. इस आयोजन का संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद एवं भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन, झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा किया गया. पलामू जिले के चार होनहार विद्यार्थियों ने विज्ञान व नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, छतरपुर के मोहम्मद आतिफ़ राजा व प्रेमचंद कुमार ने प्राकृतिक कृषि विषय पर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के अधिक अग्रवाल व अभिराज अरनव ने संसाधन प्रबंधन विषय में द्वितीय स्थान हासिल किया. चयनित चारों विद्यार्थी मुंबई में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रदर्शनी में पलामू का प्रतिनिधित्व करेंगे. सहायक नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पलामू के बच्चों में परिस्थितियों का विश्लेषण करने व समाधान खोजने की अद्भुत क्षमता है. यही उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक ले गयी. प्रदर्शनी प्रभारी एवं शिक्षक अभिषेक कुमार तिवारी ने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ दो बच्चों की नहीं, बल्कि पूरे जिले के विद्यार्थियों और विज्ञान शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है. उन्होंने उम्मीद जताया है कि मुंबई में होने वाले राष्ट्रीय स्तर पर भी पलामू का परचम लहरायेगा. मौके पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद और राज्य नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने चयनित छात्रों को मेडल, मोमेटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी़ं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel